2020 का अंत आईपीएल के बिना नहीं चाहता : गांगुली
नयी दिल्ली, 8 जुलाई (एजेंसी) भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली की ‘पहली प्राथमिकता’ भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन है। उन्हें उम्मीद है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से जुड़ी चिंता के बावजूद 2020 में इस टी20 लीग का आयोजन होगा। आईपीएल का आयोजन 29 मार्च से होना था, लेकिन कोरोना के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि क्रिकेट का सामान्य स्थिति में लौटना महत्वपूर्ण है और आईपीएल को लेकर कोई भी फैसला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के टी20 विश्व कप के भविष्य पर फैसला करने के बाद किया जाएगा। पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार विश्व कप का आयोजन अक्तूबर-नवंबर में आस्ट्रेलिया में होना है। गांगुली ने एक शो में कहा, ‘हम नहीं चाहते कि 2020 का अंत आईपीएल के बिना हो। हमारी पहली प्राथमिकता भारत है और अगर हमें 35 से 40 दिन भी मिलते हैं तो हम इसकी मेजबानी करेंगे। लेकिन हमें नहीं पता कि कहां…।’ कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए न्यूजीलैंड, श्रीलंका और यूएई ने टूर्नामेंट के आयोजन की पेशकश की है। विदेश में लीग का आयोजन विकल्प है लेकिन इससे खर्चों में इजाफा होगा। बीसीसीआई प्रमुख ने हालांकि उम्मीद जताई कि खेल जल्द ही वापसी करेगा। गौर हो कि वर्ष 2009 में आईपीएल का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में हुआ था, क्योंकि इसकी तारीखें देश में आम चुनाव से टकरा रही थीं।