खुशियां बदली मातम में

लहरागागा के गांव पाटिया वाली, में छाया मातम 20 साल के रणजोध की हार्ट अटैक से मौत कुछ ही दिन पहले अमेरिका के स्टडी वीजा की इंटरव्यू की थी पास घर में था खुशियों का माहौल डॉक्टरों ने मौत का कारण एक्साइटमेंट में आए हार्ट अटैक को बताया है रणजोध के पिता बलविंदर सिंह ने बताया कि रणजोध ने स्टडी वीजा के लिए चंडीगढ़ में की थी तैयारी अमेरिका का वीजा आने के बाद पूरे घर में था खुशियों का माहौल जो अब मातम में पसर गया है रणजोध का पाटिया वाली, गांव में हुआ था जन्म लेकिन कुछ समय से परिवार लहरागागा में रह रहा था