मोरनी-बडयाल रोड पर गिरा मलबा
2 घंटे थमा ट्रैफिक

मोरनी, 6 अगस्त
मंगलवार रात हुई तेज बारिश के कारण मोरनी-बडयाल मार्ग पर मंडी मोड़ के पास पहाड़ की तरफ से भारी पत्थर व मलबा गिरने से मार्ग बंद हो गया। लगभग 2 घंटे वाहन सड़क पर खड़े रहे। लोक निर्माण विभाग को सूचना दी गई तब कहीं जाकर जेसीबी से मार्ग खुला। इस दौरान लोगों ने शेरला गांव के साथ जा रहे रास्ते से वाहन निकाले व कुछ मार्ग खुलने का इन्तजार करते रहे। यह मार्ग 5 अगस्त को भी मंडी मोड़ के पास ही मलबा गिर कर रोड बंद हो चुका है।
इसी तरह मोरनी-रायपुररानी रोड, ठंडोग- हराघाट रोड पर राजीटीकरी गांव के पास लगातार मलबा गिर रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि काम करवा रहे ठेकेदार बचाव दीवारें व डंगे लगाने के लिए जेसीबी से पहाड़ खोद देते हैं। बारिश में उनकी ढीली हो चुकी मिट्टी पानी के साथ दरकनी शुरू हो जाती है। विभाग ने जेसीबी तैनात की है।