भवानीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बंसल व अन्य।" />
पंचायती जमीनों को नीलाम नहीं होने दिया जाएगा- बंसल

भवानीगढ़, 4 दिसंबर "कैप्टन सरकार ने पंजाब को तबाही के किनारे पर ला खड़ा कर दिया है, जहां कांग्रेस सरकार की शह पर पंजाब को तरह तरह का माफिया मिलकर लूट रहा है वही कैप्टन सरकार अब पंचायती जमीनों को बड़े उद्योगपतियों को सौंपने की तैयारी में है।" यह विचार आम आदमी पार्टी के प्रांतीय नेता दिनेश बंसल ने यहां गांव बालद खुर्द में एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए पेश किए। बंसल ने कहा कि पंजाब की कैप्टन सरकार हर फ्रंट पर फेल साबित हो रही है लोगों को गुमराह कर खजाने को बुरी तरह से लूट लिया गया है जिस कारण अब पंजाब के पास 1 दिन का खर्चा करने के लिए भी पैसे नहीं है और राज्य पर ढाई लाख करोड रुपए का कर्ज चढ चुका है। सरकार ने पंचायतों को फूटी कौड़ी भी नहीं दी उल्टा अब पंचायती जमीनों को बेचकर कंगाली की ओर धकेला जा रहा है जिसे हरगिज़ भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ पार्टी के गुरदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, इंद्रपाल संगरूर फाउंडर मेंबर, हरभजन सिंह हैप्पी जिला जनरल सचिव, गुरमीत सिंह तूर भवानीगढ़, राजेंद्र गोगी, गुरप्रीत बलियाल, गुरजंट सिंह कालाझाड़, सुखदेव सिंह, देवराज मुंशीवाला, संदीप सिंह वासीअर्क, सतनाम सिंह, हरिंदर कुमार हाजिर थे।
भवानीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बंसल व अन्य।