जम्मू, 8 जुलाई जम्मू-कश्मीर के आईपीएस अधिकारी बसंत रथ को ‘गलत आचरण’ के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने निलंबित कर दिया गया है। गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किये हैं कि बसंत रथ अगले आदेश तक डीजीपी दिलबाग सिंह की अनुमति के बिना मुख्यालय न छोड़ें। उल्लेखनीय है कि हाल ही में 2000 बैच के आईपीएस रथ ने एक पत्र में जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख 1987 बैच के आईपीएस डीजीपी दिलबाग सिंह पर आरोप लगाए थे कि उनसे उन्हें खतरा है। बाद में यह पत्र सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया, जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया। रथ ने जम्मू के गांधीनगर पुलिस स्टेशन में एसएचओ को लिखित शिकाय दी थी कि मैं आपके ध्यान में लाना चाहता हूं कि मुझे अपनी सुरक्षा को लेकर आशंका है। मैं यह पत्र आइपीएस अधिकारी होने के नाते नहीं बल्कि इस देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते लिख रहा हूं। मैं एफआईआर दर्ज करने के लिए नहीं कह रहा। मैं आपसे सिर्फ इस पत्र को अपने पुलिस स्टेशन में दैनिक डेयरी का हिस्सा बनाने के लिए कह रहा हूं … अगर मेरे साथ कुछ बुरा होता है, तो आपको पता होना चाहिए किसका नंबर डायल करना चाहिए।’