हिसार, 10 जुलाई : अग्रोहा के निकटवर्ती लांधड़ी गांव में एक कुत्ते को लेकर हुए विवाद में करीब 9-10 युवकों ने ईंटों व पत्थरों से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी व उसके छोटे भाई को घायल कर दिया। मृतक व्यक्ति की पहचान लांधड़ी गांव निवासी विनोद के रूप में हुई है जबकि उसका छोटा भाई राय साहब घायल हो गया। रायसाहब की शिकायत पर लांधड़ी निवासी विनोद, राकेश, मदन, महेंद्र के अलावा मदन के पुत्र गोविंद व चार-पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
यह था मामला
पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार शाम उसकी मां नरमा देवी घर के आगे बैठी थी तो पड़ोसी गोविंद कुत्ते को लेकर वहां आया। कुत्ते को हटाने के लिए कहा तो उसने उसकी मां को धक्का मारा। यह देखकर उसका भतीजा नवीन और वह वहां आया। वहां पर पहले से ही 4 भाई विनोद, राजेश, मदन व महेंद्र और गोविंद तथा चार-पांच अन्य युवक खड़े थे। उन्होंने ईंटों से उस पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। शोर सुनकर उसका भाई विनोद आया उक्त लोगों ने उसके साथ भी मारपीट की। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में ले जाने पर चिकित्सकों ने विनोद को मृत घोषित कर दिया।