View Details << Back

मल्लिका-तुषार एक साथ

मल्लिका शेरावत और तुषार कपूर 17 साल बाद फिर से स्क्रीन पर साथ दिखाई देंगे। जी हां, दोनों ही अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। नई पारी इस अर्थ में कि दोनों ऑल्ट बालाजी की नई वेबसीरीज, जिसके आठ एपिसोड बनकर तैयार हो चुके हैं, में साथ डेब्यू करने जा रहे हैं। वेबसीरीज का नाम है ‘बू… सबकी फटेगी’। यह एक हॉरर कॉमेडी शो है, जिसमें मल्लिका भूतनी के किरदार में नज़र आएंगी, वहीं तुषार रिसोर्ट मालिक बने हैं, जहां उनके कुछ दोस्त रहने आते हैं। उसके बाद क्या होता है यह देखना दिलचस्प होगा। शो को निर्देशित किया है ‘गोलमाल’ और ‘हाउसफुल’ फेम डायरेक्टर फरहाद सामजी ने। तुषार और मल्लिका के अलावा शो में बाकी नाम भी बहुत जाने-माने हैं। यूं कहें कि कॉमेडी शोज की सारी चौकड़ी आपको हंसाने के लिए मौजूद है, जिसमें संजय मिश्रा, शेफाली जरीवाला, कृष्णा अभिषेक, अश्विनी कालसेकर, कीकू शारदा, मुकेश तिवारी, विपुल राय, अनिल चरणजीत, श्वेता गुलाटी, सबा सौदागर और साक्षी प्रधान जैसे कलाकार शामिल हैं।

   
  
  ਮਨੋਰੰਜਨ


  LATEST UPDATES











  Advertisements