View Details << Back

राजोआना के फांसी की सजा को उम्र कैद में बदलने के विरोध में डीसी संगरूर को ज्ञापन दिया

शिव सेना हिंदुस्तान पंजाब प्रदेश के जिला शाखा संगरूर ने पार्टी के पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज डीसी संगरूर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री श्री अमित शाह के नाम बब्बर खालसा के और भूतपूर्व मुख्यमंत्री सरदार बेअंत सिंह के कातिल बलवंत सिंह राजोआना के फांसी की सजा को उम्र कैद में बदलने के विरोध में एक ज्ञापन श्री पवन गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सेना हिंदुस्तान जीके आदेश अनुसार श्री प्रदीप वर्मा पंजाब इंचार्ज हिंदुस्तान विद्यार्थी सेना शाखा शिव सेना हिंदुस्तान और श्रीमती राजवीर कौर वर्मा पंजाब प्रधान हिंदुस्तान मेला सेना शाखा शिव सेना हिंदुस्तान और भूतपूर्व संगरूर लोकसभा हल्का उम्मीदवार और पार्टी के उच्च स्तरीय शिष्टमंडल ने दिया। पार्टी के इस शिष्टमंडल में पार्टी के जिला संगरूर महिला प्रधान सुमन साहनी श्रीमती अंग्रेज कौर जिला संगरूर महिला यूथ प्रधान हिंदुस्तान महिला सेना श्रीमती शशि कांगड़ा जी जिला संगरूर महिला संयोजक हिंदुस्तान महिला सेना श्रीमती नवजोत कौर ज्योति स्वरूप शहरी महिला प्रधान हिंदुस्तान महिला सेना श्री विश्वजीत शर्मा शहर धुरी प्रधान हिंदुस्तान विद्यार्थी सेना श्रीमती रेनू बंसल सुनाम शहरी महिला प्रधान श्री प्रदीप वर्मा पंजाब प्रभारी हिंदुस्तान विद्यार्थी सेना श्री मति राजवीर वर्मा पंजाब अध्यक्षा हिंदुस्तान महिला सेना तथा अन्य बहुत सारे पार्टी के वरिष्ठ नेता इस अवसर पर उपस्थित थे श्रीमती राजवीर कौर वर्मा पंजाब प्रधान हिंदुस्तान महिला सेना शाखा शिव सेना हिंदुस्तान के नेतृत्व में गए एक विशाल प्रतिनिधिमंडल ने डीसी संगरूर को ज्ञापन देते हुए बताया की पार्टी पंजाब भर में देश के प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर यह मांग कर रहे हैं कि लोगों द्वारा चुने गए मुख्यमंत्री के कातिल की फांसी की सजा किसी भी हालत में उम्र कैद में नहीं बदली जानी चाहिए, विशेष करके जब देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी विश्व के मंचों पर आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी पर चलने की बात कह रहे हैं तो पंजाब में जब खालिस्तानी आतंकवाद को हवा देने का प्रयास पाकिस्तान सरकार लगातार कर रही हो और सीमा पार से ड्रोन के माध्यम से हथियार भेज कर पंजाब को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा हो तो किसी हालत में भी खालिस्तानी आतंकवादियों के चेहरा रहे बलवंत सिंह राजोआना की सजा फांसी की उम्र कैद में तब्दीली नहीं होनी चाहिए। केंद्र सरकार को सख्ती से काम लेते हुए बलवंत सिंह राजोआना को तुरंत फांसी पर लटकाना चाहिए। जब पार्टी ने डीसी संगरूर को ज्ञापन दिया तो उन्होंने यह ज्ञापन तुरंत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और देश के गृहमंत्री अमित शाह के पास भेजने का विश्वास दिलाया। डीसी संगरूर को ज्ञापन देने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीसी दफ्तर के बाहर श्रीमती राजवीर कौर वर्मा पंजाब प्रधान हिंदुस्तान महिला सेना शिवसेना हिंदुस्तान ने कहा कि हम आतंकवादी बलवंत सिंह राजोआना की फांसी किसी भी प्रकार से उम्र कैद में बदलने का विरोध करेंगे। उन्होंने विचार प्रकट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी पंजाब के आतंकवाद पीड़ित हिंदुओं की आवाज नहीं सुन पा रहे। 781 करोड रुपए की पैकेज की फाइल उनके टेबल पर धूल फांक रही है वह इसे देख नहीं पा रहे दूसरी ओर वोट बैंक के कारण और पता नहीं किस स्वार्थ के कारण खालिस्तानी आतंकवादियों के खुश करने के चक्कर में उनकी फांसी की सजा उम्र कैद में बदलने का विचार कर रहे हैं जो देश की एकता अखंडता के लिए खतरा है। शिव सेना हिंदुस्तान श्री नरेंद्र मोदी और देश के गृहमंत्री अमित शाह से यह बात जोर से कहना चाहती है कि वह अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के पंजाब में हश्र को ध्यान में रखें जिन्होंने खालिस्तानी आतंकवादियों के वोट हासिल करने के चक्कर में पंजाब की सत्ता गवा ली थी। अगर वह भी इस रास्ते पर गए तो पंजाब में भाजपा का नाम लेवा नहीं बचेगा क्योंकि पंजाब का हिंदू किसी भी हालत में किसी खालिस्तानी आतंकवादी के इस प्रकार रिहाई को बर्दाश्त नहीं करेगा।

   
  
  ਮਨੋਰੰਜਨ


  LATEST UPDATES











  Advertisements