View Details << Back

स्कूल में वार्षिक एथलेटिक्स मुकाबले करवाए
- शिक्षा मंत्री ने किए इनाम वितरित-

भवानीगढ़,18 नवंबर (गुरविंदर सिंह रोमी): दीवान टोडर मल पब्लिक स्कूल काकड़ा में बाबा कृपाल सिंह की अगुवाई में स्कूल के मैनेजर हरदीप सिंह, मैडम कुलवंत कौर, मास्टर कश्मीर सिंह एवं स्कूल प्रिंसिपल डॉ.योगिता शर्मा की निगरानी में वार्षिक एथलेटिक्स मुकाबले करवाए गए, जिसका उद्घाटन बाबा कृपाल सिंह जी ने हवा में गुब्बारे उड़ाकर व बंद पिंजरे में कैद कबूतरों को उड़ाकर किया। एथलेटिक मुकाबलों में सीनियर विद्यार्थियों के डिस्क थ्रो, रस्साकशी, 100 मीटर, 200 मीटर रेस, ऊंची छलांग, लंबी छलांग आदि मुकाबले करवाए गए और जूनियर विद्यार्थियों ने मटका रेस, टॉफी रेट, फ्रॉग रेस, नींबू रेस इत्यादि मुकाबले करवाए गए। इस दौरान विद्यार्थियों ने विशेष तौर पर रंगारंग कार्यक्रम गिद्दा पेश किया वहीं लड़को के मुकाबलों में दसवीं क्लास का छात्र गुरजीत सिंह व लड़कियों के मुकाबलों में सहजप्रीत कौर बेस्ट एथलीट चुने गए। विद्यार्थियों को इनाम वितरित करने की रसम शिक्षा मंत्री पंजाब विजेंद्र सिंह ला द्वारा निभाई गई। इस मौके सिंगला ने बोलते हुए कहा कि ऐसे टूर्नामेंट बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों की तरफ भी उत्साहित करते हैं उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में स्कूल की तरक्की के लिए संस्था को किसी भी जरूर चीज की जरूरत होगी तो उसे वह पूरा करेंगे। इस मौके के मुख्य प्रबंधक बाबा कृपाल सिंह, स्कूल प्रिंसिपल डॉक्टर योगिता शर्मा, कुलवंत कौर मैनेजर अकाल एकेडमी ज्योतिसर और मैनेजर हरदीप सिंह ने कैबिनेट मंत्री विजेंद्र सिंगला को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया। समागम के दौरान पहुंचे बच्चों के अभिभावकों का स्कूल प्रिंसिपल डॉक्टर योगिता शर्मा ने विशेष तौर पर धन्यवाद किया। इस अवसर पर डॉ मनीष शर्मा प्रिंसिपल मेरीटोरियस स्कूल, राजकुमार वर्मा वरिंदर पनवा चेयरमैन ब्लाक समिति, जगतार नमादा, गुरप्रीत सिंह, गगनदीप सिंह गोल्डी, मनजिंदर कौर सरपंच इत्यादि समेत विद्यार्थी व स्कूल स्टाफ उपस्थित था।
विद्यार्थियों को सम्मानित करते कैबिनेट मंत्री विजेंद्र सिंगला।


   
  
  ਮਨੋਰੰਜਨ


  LATEST UPDATES











  Advertisements