View Details << Back

कबड्डी खिलाड़ी बिक्कर सिंह तूर का बेटा भारतीय फौज में बना लेफ्टिनेंट
-- तूर परिवार का किया नाम रोशन --

भवानीगढ़, 5 दिसंबर (गुरविंदर सिंह) कठिन परिस्थितियों को हराकर शहर का होनहार नौजवान तरनजीत सिंह ने भारतीय फौज में लेफ्टिनेंट बनने मैं सफलता हासिल कर अपने अभिभावकों व क्षेत्र का नाम देशभर में रोशन किया। तरनजीत सिंह के भारतीय फौज में उच्च अधिकारी बनने पर उसके माता-पिता को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। तरनजीत सिंह के पिता बिक्कर सिंह तूर जो पेशे से ट्रक ऑपरेटर है ने कहा कि शुरू से ही सपना था कि उनका बेटा पढ़ लिखकर किसी अच्छे मुकाम पर पहुंचे और उनके सपने को भी तरनजीत सिंह ने टूटने नहीं दिया और अपनी मेहनत से आज वह भारतीय फौज में लेफ्टिनेंट है। लेफ्टिनेंट तरनजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी दसवीं तक की पढ़ाई न्यू विजन पब्लिक स्कूल भवानीगढ़ व इसके बाद की शिक्षा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भवानीगढ़ से हासिल करने के बाद भाई गुरदास इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियरिंग बीटेक पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा किया। उन्होंने बताया कि इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून से ऑफिसर ट्रेनिंग लेने के बाद देश की सेवा करने का जज्बा उन्हें आर्मी में ले आया। उन्होंने युवा पीढ़ी को पढ़ लिख कर अपने अभिभावकों के सपने को साकार करने के साथ-साथ आज के समय में मोबाइल फोन का दुरुपयोग ना करने और नौजवान युवकों को नशे से दूर रहकर शारीरिक व मानसिक तंदुरुस्ती की तरफ ध्यान देने की सलाह दी।
लेफ्टिनेंट तरनजीत सिंह अपने माता-पिता के साथ।


   
  
  ਮਨੋਰੰਜਨ


  LATEST UPDATES











  Advertisements