View Details << Back

केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ पुतला फूंक कर किया प्रदर्शन

भवानीगढ़ 12 दिसंबर - केंद्र व पंजाब सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ वीरवार को शहर में सीटू द्वारा एक रोष रैली की गई इस दौरान मजदूरों ने जमकर नारेबाजी करते हुए बठिंडा जीरकपुर नेशनल हाईवे पर प्रदर्शन किया और केंद्र व राज्य सरकार का पुतला भी जलाया इस मौके पर संबोधन करते हुए सीटू के जिला प्रधान प्रिंसिपल जोगिंदर सिंह व जिला महासचिव कामरेड इंद्रपाल सिंह ने केंद्र व राज्य सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों की जमकर निंदा की । नेताओं ने कहा कि मजदूरों के हक में जो कानून पिछले समय में कड़े संघर्ष लड़कर लागू करवाए गए थे अब सरकारें उन को खत्म कर ठेकेदारी पर बंद लागू करने पर तुली हुई है । केंद्र सरकार पूरी तरह से कारपोरेट घरानों के हक में भुगत रही है सरकार की गलत नीतियों के कारण देशभर में महंगाई बेरोजगारी ने जनता का कठूमर निकाल दिया है और पंजाब में नशाबंदी के लिए कोई भी कदम नहीं उठाए गए। रैली के दौरान खेत मजदूर यूनियन के केंद्रीय कमेटी सदस्य कामरेड भूप चंद ने सीटू के प्रधान कामरेड महा सिंह रोड़ी जो खनन माफिया के खिलाफ लड़ रहे थे को गिरफ्तार करने की सच शब्दों में इनकी दी कि वह उन्हें तुरंत रिहा करने की भी मांग की इस मौके कामरेड चमकौर सिंह जोगिंदर सिंह दविंदर सिंह नूरपुरा गुरमीत सिंह नारायण भूषण बलवीर सिंह भवानीगढ़ अवतार सिंह बिंदर सिंह रामपुरा आदि ने भी संबोधित किया.
केंद्र सरकार के खिलाफ पुतला फूंक कर प्रदर्शन करते हुए मजदूर।


   
  
  ਮਨੋਰੰਜਨ


  LATEST UPDATES











  Advertisements