पत्रकारों से बातचीत करते हुए लिप नेता तलविंदर मान। " />
   View Details << Back

पत्रकारों से बातचीत करते हुए लिप नेता तलविंदर मान। " />

बादलों के पद चिन्हों पर चल रही कैप्टन सरकार: राज्य स्तरीय आंदोलन 4 को
नहीं बेचने देंगे कैप्टन सरकार को पंचायती जमीने :- मान

भवानीगढ़, 22 दिसंबर (गुरविंदर सिंह): "पंजाब सरकार द्वारा राज्य में पंचायती जमीनों को बेचकर गांव की आमदनी खत्म करने के लिए रची जा रही साजिश को लोक इंसाफ पार्टी कभी भी कामयाब नहीं होने देगी।" यह विचार लोक इंसाफ पार्टी यूथ विंग के राष्ट्रीय प्रधान तलविंदर सिंह मान ने आज यहां पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए प्रकट किए। उन्होंने राज्य सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कि पंजाब की कैप्टन सरकार चोरी-छिपे राज्य के गांव की पंचायती जमीनों पर कब्जा करने के बाद उपजाऊ जमीनों को विदेशी कंपनियों को बेचना चाहती है। मान ने कहा कि इस संबंध में हाईकोर्ट द्वारा पहले ही चीफ जस्टिस कुलदीप सिंह कमीशन द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक पंचायती जमीनों के इंतकाल करने के लिए कहा जा चुका है और सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नर को भी हुक्म भेजे जा चुके हैं। उन्होंने दोष लगाते हुए कहा कि पिछले समय के दौरान बेची गई पंचायती जमीनों के संबंध में सरकार में बैठे उच्च राजनीतिक लोगों और बादल एवं कैप्टन परिवार के साथ जुड़े लोगों की शह पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई जिसके खिलाफ लोक इंसाफ पार्टी जल्द ही हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी व सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच करेगी। मान ने बताया कि लोक इंसाफ पार्टी द्वारा 4 जनवरी को 'साड़ी जमीन साड़ी पंचायत' के तहत लोक संघर्ष छेड़ा जाएगा व इस संघर्ष की कामयाबी के लिए पार्टी के नेता व वर्कर गांवों में जाकर लोगों को लामबंद करेंगे। इस मौके मान ने राज्य की समूह पंचायतों को अपील की कि अगर सरकार मता डालने के लिए पंचायतों पर दबाव बनाएगी तो पंचायतों की भलाई के लिए स्पष्ट रूप में मना कर दिया जाए। मान ने इस फैसले के विरुद्ध पंचायतों को लोक इंसाफ पार्टी का साथ देने की अपील की है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए लिप नेता तलविंदर मान।


   
  
  ਮਨੋਰੰਜਨ


  LATEST UPDATES











  Advertisements