View Details << Back

इस वर्ष राज्यों को कलशों में भरकर भेजा जाएगा गंगाजल
कांवड़ यात्रा रद्द होने के बाद उत्तराखंड सरकार ने लिया निर्णय

देहरादून, 2 जुलाई (एजेंसी) कोविड-19 महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण इस वर्ष रद्द की गयी वार्षिक कांवड़ यात्रा के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार हरिद्वार में ‘हर की पौड़ी’ से पीतल के कलशों में गंगाजल भरकर सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को भेजेगी जहां से हर साल बड़ी संख्या में शिवभक्त आते हैं। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री एवं राज्य सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक ने संवाददाताओं से कहा कि सभी राज्यों (जहां से कांवड़िया आते हैं) के मुख्यमंत्रियों द्वारा कोविड-19 के कारण इस साल कांवड़ यात्रा का आयोजन करने में असमर्थता व्यक्त किए जाने के बाद हरिद्वार से पवित्र गंगाजल से भरे हुए कलशों को इन राज्यों में पहुंचाने का निर्णय लिया गया है।''‘हर की पौड़ी’ से होगी लोडिंग''‘हर की पौड़ी’ में पवित्र गंगाजल से भरे बड़े कलशों को ट्रकों में रखा जाएगा और शिवभक्त कांवड़ियों के बीच वितरण के लिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों, केंद्रशासित प्रदेशों के उपराज्यपालों और मंत्रियों को भेजा जाएगा। कौशिक ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री इस बात पर सहमत हुए हैं कि पारंपरिक कांवड़ यात्रा इस साल संभव नहीं है और इसलिए हमने हरिद्वार से गंगाजल को पीतल के बड़े कलशों में इन राज्यों में ट्रकों से भेजने का फैसला किया है।



   
  
  ਮਨੋਰੰਜਨ


  LATEST UPDATES











  Advertisements