View Details << Back

आस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में फिर लगेगा 6 सप्ताह का लॉकडाउन

मेलबर्न, 7 जुलाई (एजेंसी)
आस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत में पिछले 24 घंटों के दौरान एक दिन में सर्वाधिक 191 नये कोविड-19 मरीज सामने आने के बाद मेलबर्न और कुछ अन्य शहरों को बुधवार से 6 सप्ताह के लिए फिर लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया गया है। इन शहरों के निवासियों को आवश्यक वस्तुए खरीदने, चिकित्सकीय देखभाल, व्यायाम और अध्ययन/ कार्य के लिए अपने घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गयी है। विक्टोरिया के प्रीमियर डेनियल एंड्रूस ने कहा, ‘जनस्वास्थ्य टीम ने मुझे तीसरे चरण की ‘घर में ही रहो’ पाबंदियां फिर लगाने को कहा है। कल रात से 6 सप्ताह के लिए घर में रहने की पाबंदी प्रभावी हो जाएगी।’ इस बीच न्यू साउथ वेल्स 100 सालों में पहली बार विक्टोरिया से लगती सीमा सील करने वाला है।


   
  
  ਮਨੋਰੰਜਨ


  LATEST UPDATES











  Advertisements