View Details << Back

ऑनलाइन परीक्षा के बाद अब ऑनलाइन कक्षाए आयोजित करेगा, स्लाईट लोंगोवल

लोंगोवाल, 19 जुलाई ( जगसीर लोंगोवाल ) संत लोंगोवाल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, लोंगोवाल (मानव संसाधन विभाग, भारत सरकार अधीन, डीम्ड-टू-बी-यूनिवर्सिटी) ने सफलता पूर्वक अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन पूर्ण कर परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये है, ताकि कोविड महामारी के कारण देशव्यापी तालाबंदी के बाद भी छात्रों को नौकरी जॉइन करने या उच्च शिक्षा हेतु समय पर रिज़ल्ट मिल सके। इस विशेष परिस्थिति मे प्रश्न पत्र मे आसान, मध्यम और उच्च कठिनाई स्तर के साथ 20 MCQ और 10 लघु उत्तर प्रकार के प्रश्न थे । संस्थान अब अगले सेमेस्टर की ऑनलाइन कक्षाए आयोजित करने हेतु तैयार है, ताकि छात्रो की पढ़ाई का नुकसान न हो, साथ ही उन्हे सक्रिय रखा जा सके | यह निर्णय संस्थान ने छात्र प्रतिनिधियों के साथ कई दौर की चर्चा के बाद लिया, ताकि छात्रो की सुविधा अनुसार आगे की पढ़ाई जारी रखी जा सके । प्रो ए एस अरोड़ा, डीन (अकेडमिक ) ने बताया की यह निर्णय 17 जुलाई को ऑनलाइन आयोजित ई-सीनेट में लिया गया। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा का अवसर केवल इच्छुक छात्रों के लिए था। छात्रों को 14-26 जून से अंतिम परीक्षा आयोजित करने से पहले, 1 से 5 जून के दोरान MOCK टेस्ट के माध्यम से प्रक्रिया को समझने का अवसर प्रदान किया गया। यूजीसी के निर्देश अनुसार संस्थान अब अंतिम वर्ष ICD व बचे UG/PG छात्रों की परीक्षाए 20 जुलाई से आयोजित करने जा रहा है | अगर छात्र किसी तकनीकी समस्या के कारण परीक्षा से संतुष्ट न हो तो उन्हे परीक्षा से हटने का विकल्प प्रदान किया गया है । सीनेट ने संस्थान खुलने पर अन्य छात्रों के लिए पेन और पेपर परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है । सीनेट सदस्यों ने भी इस चुनोतीपूर्ण समय मे, संस्थान के प्रयासों की प्रसंशा की | प्रोफेसर शैलेन्द्र जैन, निदेशक स्लाइट ने लॉकडाउन के दोरान सभी बाधाओं के बावजूद, ऑनलाइन शिक्षण के माध्यम से पाठ्यक्रम को पूरा करने व ऑनलाइन परीक्षा सफलता पूर्वक आयोजित कर, छात्रो को समय पर रिज़ल्ट उपलब्ध करने के लिए संकाय सदस्यो के प्रयासों की सराहना की । उन्होंने विश्वास जताया हे कि यह सकारात्मक दृष्टिकोण और प्रतिबद्ध प्रयास आने वाले समय में संस्थान को प्रतिस्पर्धी दुनिया में खुद को साबित करने में मदद करेगा।:-स्लाइट के पीआरओ प्रो दमनजीत सिंह का कहना , कि स्लाइट के छात्रों और संकाय सदस्यों ने महामारी द्वारा प्रस्तुत चुनौती को एक अवसर के रूप में स्वीकार किया, और अपने आत्मविश्वास, प्रेरणा और ईमानदार प्रयासों से इससे निपटने का संकल्प लिया है रजिस्ट्रार स्लाइट श्री रविंदर कुमार , ने बताया कि स्लाइट के कर्मचारियों ने PMCARES फंड में 15 लाख रुपये का योगदान दिया और संगरूर जिला प्रशासन द्वारा अधिकृत व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से जन सामान्य तक प्रामाणिक जानकारी पहुंचा कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन भी किया है ।


   
  
  ਮਨੋਰੰਜਨ


  LATEST UPDATES











  Advertisements