View Details << Back

अब सच होग सब का सपना दहेज मुक्त होगा भारत अपना
जेल विभाग में जुनियर अस्सिस्टेंट पद प्राप्त लड़की ने चुना संत रामपाल जी के शिष्य को अपना जीवन साथी

संगरूर/धुरी 16 ,नवबंर ( जगसीर दास) -अब सच होग सब का सपना दहेज मुक्त होगा भारत अपना इस उद्देश्य को लेकर संत रामपाल जी महाराज ने आज से लगभग 26 साल पहले एक मुहिम चलाई थी,जिसे पूर्ण करने के लिए आजकल की युवा पीढ़ी लगातार आगे बढ़कर पूरा सहयोग दे रही है। आपको बता दें कि 12 नवबंर को धुरी आश्रम में जयपुर राजस्थान की रहने वाली लड़की ने संगरूर धुरी में रहने वाले लड़के को अपना जीवन साथी चुनकर दहेज मुक्त शादी रचाई। खास बात यह है कि लड़की जयपुर में जेल विभाग में जूनियर अस्सिस्टेंट के पद पर कार्यरत है,जबकी लड़का आश्रम में एक सेवादर है। लड़की का कहना है की मुझे गर्व है कि मैंने संत रामपाल जी महाराज के शिष्य को चुना। क्योंकि संत रामपाल जी एक मात्र ऐसे संत हैं जो पूरे मानव जाति को दहेज मुक्त, नशा मुक्त, सर्व बुराईयां छुड़वाकर और शास्त्र प्रमाणीत भक्ति देकर निर्मल समाज तैयार कर रहे हैं। जिसमें कुछ मारियादएँ पालन करनी होती हैं, और खासकर शादी में लड़के वाले एक रुपये की मांग भी नही कर सकते। नियमानुसार लड़का-लड़की ने बिल्कुल ही साधारण कपड़े पहने थे। और शादी में बिल्कुल कम लोग शामिल थे। Covid 19 के नियम निभाते हुए ये साधारण और देहज मुक्त शादी मात्र 17 मिनेट में सम्पन्न हुई।


   
  
  ਮਨੋਰੰਜਨ


  LATEST UPDATES











  Advertisements